वाराणसीः हारर कीलिंग के दौरान बाल बाल बचे प्रेमी ने भी जान दी, पिछले हफ्ते प्रेमिका की हुई थी मौत

वाराणसीः हारर कीलिंग के दौरान बाल बाल बचे प्रेमी ने भी जान दी, पिछले हफ्ते प्रेमिका की हुई थी मौत


वाराणसी में परिजनों के हाथों मौत के मुंह में धकेल दी गई युवती के दम तोड़ने के ठीक एक हफ्ते बाद प्रेमी ने भी जान दे दी। चौबेपुर के नरायनपुर कसिहर गांव में 21 वर्षीय प्रेमी ने बगीचे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पिछले हफ्ते युवती के परिजनों ने युवक को धोखे से घर बुलाया था। घर प्रेमी प्रेमिका की पिटाई की गई और जबरिया जहर खिला दिया गया था। जहर से युवती की मौत हो गई थी जबकि युवक इलाज के बाद बच गया। 


वाराणसी में चौबेपुर के बनकट गांव में अजीत प्रताप चौबे की लड़की और कसिहर नरायनपुर गांव के युवक विकास चौबे के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों मोबाइल फोन पर घंटों बातचीत करते थे। इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो कई बार डांटा, लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी रही। इसी बीच 30 मार्च की रात युवती को युवक से बात करते परिजनों ने देख लिया। 


परिजनों के दबाव पर युवती ने युवक को फोन कर घर बुलाया। युवक पहुंचा तो युवती के पिता अजीत प्रताप चौबे व छोटे भाई अरुण उर्फ पिंटू चौबे ने उसे खूब पीटा। युवती को भी पीटा गया। इसके बाद दोनों को जबरदस्ती जहर पिला दिया गया। दोनों को मरा हुआ समझकर शोर मचाया कि दोनों ने जहर खाकर जान दे दी है।


दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। युवती को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और युवक को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इलाज के बाद युवक ठीक होकर घर आ गया। इसी बीच मंगलवार रात आठ बजे युवक घर से गायब हो गया। मां ने आसपास ढूंढा लेकिन नहीं मिला। फिर घर के अन्य सदस्यों को जानकारी दी। घर और गांव के दर्जनों लोग उसे तलाशने के लिए बाहर निकले। काफी खोजबीन के बाद गांव के बगीचे में पेड़ की डाल से उसका शव देखा तो सन्न रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। चौबेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।