वाराणसी: निर्भया के दोषियों को फांसी के लिए मां गंगा से मांगी मन्नत

वाराणसी: निर्भया के दोषियों को फांसी के लिए मां गंगा से मांगी मन्नत 


ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी को फांसी देने के लिए मन्नत मांगी जा रही थी। ऐसा गुरुवार को वाराणसी में हुआ। सैकड़ों की संख्या में महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने के लिए मां गंगा से मन्नत मांगी। पूरे देश में निर्भया के दोषियों की फांसी का इंतजार किया जा रहा है लेकिन कानूनी दांवपेच के चलते निर्भया के अपराधी फांसी से बचते चले आ रहे हैं। ऐसे में अब लोगों को आशंका है कि कहीं एक बार फिर एक फरवरी को यह दोषी फिर न फांसी से बच जाएं। 


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराष्ट्र से पर्यटकों का एक दल वाराणसी आया है। 21वीं यात्रा पर पहुंचे दल ने बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की आरती में शामिल होने के बाद गंगा पूजन किया। इस बार दल ने अपनी यात्रा निर्भया के नाम समर्पित की है। लगभग एक हजार की संख्या में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे पर्यटकों ने गंगा आरती के दौरान हाथों में पोस्टर लेकर मां गंगा का पूजन किया और गंगा आरती के दौरान मन्नत मांगी कि एक फरवरी को निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ा दिया जाए। महाराष्ट्र से आए पर्यटक आवा बाबुल ने कहा कि जिस प्रकार से कानूनी दावपेच के कारण ये  लगातार बचते जा रहे हैं,  ऐसे में अब मां गंगा से ही उम्मीदें बाकी हैं।