ऑटो और कार की टक्कर में पांच घायल, महिला की मौत

ऑटो और कार की टक्कर में पांच घायल, महिला की मौत


त्र के कल्याणपुर टांडी गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने आटोरिक्शा को टक्कर मार दिया। इसमें आटो में सवार पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।


सखोई गांव के 65 वर्षीय हीरालाल प्रजापति अपनी 62 वर्षीय पत्नी मीना देवी, 24 वर्षीय मुहर्रम और 22 वर्षीय फसर गांव के ही आटो चालक रविशंकर के साथ दवा लेने जिला मुख्यालय जा रहे थे।


टांडी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए। हादसे में मीना को काफी गंभीर चोट आई। दुर्घटना के बाद भाग रहे कार चालक का पीछाकर मोथहां निवासी सुनील कुमार ने कल्याणपुर बाजार में पकड़ लिया। कार में चालक संजय कुमार तथा कार मालिक पवन कुमार गुप्ता व प्रतीक कुमार मौजूद थे।


पवन कुमार गुप्ता यूनियन बैंक की देवकली शाखा के प्रबन्धक हैं। प्रतीक कुमार एकाउंटटेंट है। दोनों बैंक शाखा में जा रहे थे। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान 62 वर्षीय मीना देवी की मौत हो गई। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया।