कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
लखनऊ से इंक्वाक रैंकिंग के लिए आई कायाकल्प टीम ने गुरुवार को शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया। कांफ्रेंस हाल में अस्पताल के समस्त चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट के साथ बैठक की। प्रोजेक्टर के जरिए चिकित्सकों को जरूरी निर्देश व स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे और बेहतर किया जाए की जानकारी दी।
इसके बाद टीम सीधे प्रयोगशाला कक्ष में पहुंची। डा. अजयशंकर त्रिपाठी, डा. अजय पांडेय व डा. रामयाण यादव ने ब्लड जांच के स्थल पर गिरा कुछ ब्लड बगल में खुले रखे डस्टबीन को देख हिदायत दी। कहा कि डस्टबीन सार्वजनिक स्थल पर न रखें। प्रयोगशाला में मौजूद स्टाफ से हाथ धोने के तरीकों के बारे में पूछने पर सटीक जवाब नहीं मिला।
सर्जिकल वार्ड में तसनीम फातिमा से डा. रामायण यादव ने जब अस्पताल का हाल जानना चाहा तो तसनीम ने उसने संतोष जनक उत्तर दिया। टीम पुनर्वास केंद्र, ब्लड बैंक आपरेशन थियेटर, गार्डेन का निरीक्षण किया। आयुध विभाग में खराब वेशिंग को देख डा. रामायण यादव ने ठीक करने का सुझाव दिया। टीम के साथ सीएमएस डा. एके शर्मा, डा. शयनदास, डा. डीएस यादव, मैनेजर अभिषेक रंजन, सुनील बाबू के अलावा अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे।