ट्रैफिक नियमों का संजीदगी से करें पालन : एआरटीओ (बाटम)

ट्रैफिक नियमों का संजीदगी से करें पालन : एआरटीओ (बाटम)









सुरक्षित यातायात के लिए गुरुवार को शहर के टेक्नीकल कालेज में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद 250 विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर एआरटीओ ने अभिभावकों से अपील किया कि नाबालिगों को किसी भी हालत में बाइक-कार न थमायें।


विजय प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी जफराबाद में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। 18 वर्ष आयु पूर्ण होने के पश्चात वैध लाइसेंस प्राप्त करके ही वाहन चलाएं। टीएसआई विनोद सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम पालन करने के लिए बच्चों से अपील किया कि अपने माता-पिता, रिश्तेदार व मित्रों को भी जागरूक करें। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष व कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने यातायात संकेत व यातायात नियमों के पालन के प्रति छात्रों को विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया। उन्होंने छात्रों को संकल्प दिलाया कि टै्रफिक नियमों का पालन करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही से व्यक्ति की जान खतरे में पड़ जाती है। कई बार लोग अपंग हो जाते हैं। ऐसे में हम लोग थोड़ी सावधानी रखें तो कोई परेशानी नहीं आयेगी। इस मौके पर


रामसेवक पाल, नारायण सिंह, विपिन कुमार, संस्था के निदेशक अजय प्रताप पाल, लाल प्रकाश पाल, विजय यादव, निधि सिंह, योगेश सिंह, प्रधानाचार्या स्वेता राय, उजाला तिवारी, श्वेता पाल, सुषमा निषाद, अमृता श्रीवास्तव अन्य मौजूद रहे।